सफाई कर्मियों की जगह दूसरे कर्मी काम करते पाये जाने पर जताई नाराजगी- एडीम


- मिश्रीपुर ग्राम पंचायत में एडीएम प्रशासन सर्वेश कुमार ग्रामीणों को खुले में शौच न करने को किया प्रेरित
- सफाई कर्मियों की जगह दूसरे कर्मी काम करते पाये जाने पर जताई नाराजगी

शाहजहांपुर। जिले को ओडीएफ बनाने के लिए डीएम अमृत त्रिपाठी ने जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए निगरानी टीमों की डियूटी लगाकर अभियान शुरू कर दिया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव गांव शौचालय बनवाये जा रहे है। जिला पंचायत राज विभाग को टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को एडीएम प्रशासन सर्वेश कुमार विकास खण्ड भावलखेड़ा के मिश्रीपुर ग्राम पंचायत में निगरानी टीम के साथ पहुँचे। तथा उन्होंने ग्राम प्रधान के साथ मिश्रीपुर के ताहवरगंज मोहल्ले में लोगों को खुले में शौच न करने को प्रेरित किया। तथा बन रहे शौचालयों के मानकों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गाँव में फैली गंदगी को लेकर नजाराजगी जताई तथा सफाई कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। इस बीच उन्होंने पाया कि रूबी,अर्जुन और प्रदीप माली की जगह दूसरे सफाई कर्मी काम कर रहे है। जिस पर उन्होंने डीपीआरओ से फोन पर बार्ता करके तीनो सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी,एडीओ पंचायत,लेखपाल,अजय मिश्रा,हरिशंकर वर्मा,राजू राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post