बीजेपी सांसद ने फूलपुर चुनाव में हुई हार के लिए 'नंदी' को ठहराया जिम्मेदार


इलाहाबाद : फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले इलाहाबाद के सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने भाजपा नेताओं के अति आत्मविश्वास को हार का कारण बताया है। उन्होंने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर भी निशाना साधा है। कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नंदी की मुलायम और मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भी हार का बड़ा कारण बनी है।

दरअसल कैबिनेट मंत्री नंदी ने चार मार्च को इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की तुलना रामायण के विलेन पात्रों से कर दी थी। उनके इस बयान के बाद सपा और बसपा ने तमाम स्थानों पर प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख नंदी ने लिखित रूप से अपना बयान वापस ले लिया। 14 मार्च को उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद भाजपा फूलपुर और गोरखपुर सीट हार गई।

सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने हार के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली में बयान दिया कि नेताओं का आत्मविश्वास और नंदी की टिप्पणी उपचुनाव में हार का बड़ा कारण बन गई। उधर नंदी से उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उनकी बुद्धि और विवेक के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करनी है। वे पिता तुल्य हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। वे कब क्या बोल दें उसके बारे में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जानते हैं। रही बात मेरी टिप्पणी की तो मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि होली के अवसर पर मैंने सिर्फ व्हाट्सऐप में आए एक चुटकले का जिक्र किया था। इसके बाद मैंने अपनी बात भी वापस ले ली थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post