तरंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी खेल प्रतिभा


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
घनश्यामपुर।बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिये खेल कूद एक आवश्यक गतिविधि है।इस तरह के आयोजन से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संरचना होती है।खासकर ग्रामीण छात्राओं के लिये यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है।यह बातें तरंग प्रतियोगिता का उद्घाटन के दौरान प्रखंड प्रमुख मुंद्रिका देवी ने कही। रविवार को पुनहद के कार्तिक मैदान में प्रखंड अवस्थित सरकारी स्कूल के बच्चों के लिये आयोजित बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट खेल कूद प्रतिस्पर्धा तरंग में छात्र छात्राओं ने दौर,लंबी व ऊँची कूद , कब्बडी व वॉलीबाल समेत विभिन्न खेलो में भाग लेकर अपने खेल प्रतिभा का सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में आयुषी मिश्र,मनोज तांती,राहुल मंडल,सपना कुमारी,खुशी कुमारी,शुभम कुमार व सावित्री कुमारी  विभिन्न वर्गों में विजेता बन कर उभरी जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीताम्बर प्रसाद  व उप प्रमुख नसर नबाब के द्वारा

 द्वारा पदक प्रदान किया।इस मौके पर लेखपाल अंजनी कुमार, कमल नारायण यादव,जियाउल रहमान,ललित कुमार देव,गिरिजनन्दन झा,नरेंद्र कुमार झा समेत सभी सीआरसी व सीआरसीसी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post