कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
हरियाणा की सनसनी मशहूर डांसर सिंगर सपना चौधरी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, बिग बॉस में एंट्री मिलने के बाद सपना चौधरी अब देश भर में मशहूर हो चुकी है.
कुछ समय पहले तक सपना चौधरी हरियाणा समेत कुछ पड़ोसी राज्यों में ही मशहूर थी लेकिन बिग बॉस ने उन्हें पूरे देश भर में लोकप्रिय बना दिया है.
अब फिलहाल सपना के चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ चुकी है, आपको बता दें कि सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाली है.
सपना चौधरी सिनेमा की दुनिया में अब अपनी पहचान बना चुकी है, सपना चौधरी की लोकप्रियता को देखते हुए भोजपुरी फिल्म के निर्माता अशोक श्रीवास्तव और निर्देशक अशोक त्रिपाठी ने उन्हें एक भोजपुरी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है.
इस फिल्म का नाम बैरी कंगना 2 है इससे पहले कुणाल सिंह की बैरी कंगना बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी, सपना चौधरी के इस फिल्म में मेगास्टार रवि किशन, अभिनेत्री काजल राघवानी समेत शुभी शर्मा लीड रोल में है.
सपना चौधरी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि मुझे भोजपुरी नहीं आती है लेकिन मेरे चाहने वालों में भोजपुरी भाषा बोलने वाले लोग भी शामिल हैं इसीलिए मैं इस ऑफर को मना नहीं कर पाई.
यह एक हॉरर फिल्म है, लोगों का मानना है कि यह फिल्म कुणाल सिंह के बैरी कंगना से भी बड़ीहिट साबित हो सकती है.
इस फिल्म में रवि किशन का भी दमदार अभिनय देखने को मिलेगा, बता दें कि रवि किशन भोजपुरी के एकमात्र ऐसे कलाकार जिन्हें क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों समेत बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करने का अनुभव है.
अगर आप सपना चौधरी के प्रशंसक हैं तो यह खबर आपको खुशी हुई होगी, आगे भी इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों को जानने के लिए हमें फॉलो करें।
