रमेश तिवारी कवरेज इण्डिया कोरांव।
कोराॅव। सोमवार को शुरू हुई राज्य विश्वविद्यालय की बीए प्रथम एवम द्वितीय वर्ष की परीछा में पहले ही दिन समय से प्रश्न पत्र न मिलने एवम काफी संख्या में छात्रों का प्रवेश पत्र देर से मिलने के कारण अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला और किसी भी केंद्र पर समय से परीछा नही शुरू हो सकी जिसके चलते कई केंद्रों पर सुबह 7 बजे ही हंगामा देखने को मिला आरोप है कि केंद्रों पर समय से प्रश्न पत्र ही नही आ पाया और कई केंद्रों पर छात्रों को प्रवेश पत्र भी समय से नही मिला मामले को लेकर ABVP प्रयाग जिले के कार्यकर्ताओ द्वारा राज्य विश्वविद्यालय में प्राप्त अनियमितता व परीक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कुलपति का पुतला दहन किया ।।
इलाहाबाद राज्य वि.वि.के छात्रों की आज से परीक्षाएँ प्रारम्भ हुई है,किन्तु पहले ही दिन इलाहाबाद राज्य वि.वि.प्रशासन व कुलपति की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई और छात्रों की परीक्षाएं प्रातः 7 बजे से होनी थी लेकिन समय पर प्रत्येक जिले में तय परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र ही नही उपलब्ध हो सके जिसके चलते परीक्षाओं का समय लगातार बदलता रहा यानी पहले 7 बजे फिर 8:30 बजे व उसके बाद 9:30 पर छात्रों को कुछ केंद्रों पर प्रश्न-पत्र बांटे गए उसके बाद अन्य केंद्रों पर अलग-अलग समय पर प्रश्न-पत्र बाटे गए ऐसी घटना के सन्दर्भ वही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राज्य विश्वविद्यालय कुलपति जी का पुतला दहन किये व राज्य विश्व विद्यालय के कुलपति का परीक्षा के साथ इस तरह का कार्य छात्र हित में बहुत ही निंदनीय घटना है। आरोप लगाया गया कि सरकार को व्यक्ति को इस प्रकार कि जिम्मेदारी को वापस ले लेनी चाहिएअर्थात पद मुक्त कर देना चाहिए प्रमुख रुप से उपस्थित प्रदेश सह मंत्री अनुज शर्मा,जिला सह संयोजक बबलु सोनकर,प्रान्त कार्र्यकारिणी सदस्य अनिल त्रिपाठी ,तहसील प्रमुख रजनीश तिवारी,नगर अध्यक्ष शुभम उपाध्याय,नगर मंत्री सोनु दुबे,राहुल दुबे,रबिन्द्र गुप्ता,अभिषेक यादव,सुनिल गुप्ता,आदर्श सहित कई अन्य लोग मौजदू रहे
