अभी अभी: कोरांव में सिलेंडर बम मिलने से हड़कम्प, पुलिस मौके पर


रमेश तिवारी कवरेज इण्डिया कोरांव।
कोराव थाना इलाके के सुभाष गांव में एक घर के बगल 5 किलो के सिलेंडर में माचिस की तीली एवम पेट्रोल की शीशी फिट करके रखा गया सिलेंडर दिखने की सूचना पर  अफरा तफरी मच गई  घटना अभी कुछ देर पहले की है मिली जानकारी के मुताबिक बेचन लाल गुप्त सुभाष के घर के  कुछ दूरी पर  5 किलो के सिलेंडर में कुछ तार एवम प्लास्टिक की पन्नी चिपकाकर  फिट करके रखा गया था।

मौके पर जुटे लोगो के मुताबिक सिलेण्डर में पेट्रोल की शीशी बांधी गयी थी और माचिस की तिलिया लगाई गयी थी साथ ही उसमे तार लगाकर टेप चिपकाया गया था सड़क के किनारे रखे झाड़ी में रखे उक्त सिलेंडर पर जब एक महिला की नजर पड़ी तो उसने लोगो को सूचना दी जिस पर अफरा तफरी मच गई आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर 100 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुची और तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर सिलेंडर में लगाये गए सामग्री को अलग किया और उक्त सिलेंडर को पुलिस अपने साथ ले गयी घटना को लेकर गांव में लोगों में हंगामा मच गया घटना को लेकर पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post