![]() |
| मृतक का स्कूल आईडी कार्ड |
शाहनवाज खान,कवरेज इण्डिया मथुरा।
मथुरा। उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा में एक एनकाउंटर के दौरान 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना रिफायनरी के मोहन पूरा गांव में मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ के दौरान बच्चे को गोली लगी और वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस इलाके में लूट के मामले में दबिश देने गयी थी। इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा दे कर भाग गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गोली चलाई। इसी दौरान गोली बच्चे को लगी। हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है कि उनकी गोली बच्चे को लगी। मृतक का नाम माधव भारद्वाज है। एनकाउंटर के वक्त माधव पास के ही एक खेत में खेल रहा था।
पुलिसवालों के होश फाख्ता हो गए
पुलिस को अंदेशा था कि बदमाश उसके घर के आस पास ही मौजूद हैं। लेकिन अमरनाथ के पिता शिवशंकर कहते रहे कि उनके घर के आस पास कोई बदमाश नहीं है। इसी दौरान पुलिस ने पास में ही बदमाश होने का दावा कर गोली चला दी जो खेत में खेल रहे माधव के सिर में जा लगी। बच्चे को गोली लगते ही पुलिसवालों के होश फाख्ता हो गए। वो तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।
तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए
माधव की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने और जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि 20 मार्च 2017 में सरकार में आने के बाद योगी सरकार की पुलिस ने 29 एनकाउंटर में 30 अपराधियों को मार गिराया है, जबकि इन एनकाउंटर में तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।
10 महीनों में कुल 921 एनकांउटर
यूपी पुलिस ने पिछले 10 महीनों में कुल 921 एनकांउटर को अंजाम दिया है। 20 मार्च से 31 दिसंबर तक कुल 921 एनकाउंटर में 29 अपराधियों की मौत हुई है, जबकि 2214 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। इन एनकाउंटर में 196 कथित अपराधी घायल हुए हैं, जबकि 210 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और 3 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमे से 1688 पर पुलिस ने इनाम रखा था।
19 एनकाउंटर को लेकर नोटिस जारी
बीते साल 22 नवंबर को को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने योगी सरकार को पिछले छह महीने में किए गए 19 एनकाउंटर को लेकर नोटिस जारी किया है, आंकड़ों की मानें तो एनकाउंटर में 29 लोगों की मौत हुई है जोकि वांटेड थे। मानवाधिकार आयोग के नोटिस के बाद भी पुलिस ने 8 एनकाउंटर किए हैं, तीन एनकाउंटर इस साल किए गए हैं जिसमे में 8 वांटेड अपराधी और कॉस्टेबल की मौत हो गई।प्रदेश के मुख्य सचिव होम अरविंद कुमार का कहना है कि उसे अभी तक मानवाधिकार आयोग का नोटिस नहीं मिला है।
