कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 ओर 3 के बीच बने गोल घर में बुधवार सुबह एक महिला की रक्तरंजित लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई। वारदात के बाद से महिला का पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
सुहागी की रहने वाली शीला अपने पहले पति से चार साल पहले अलग हो गई थी। उसके बाद से वह अपने तीन बच्चों को लेकर शंकरगढ़ के राजू के साथ नैनी स्टेशन पर रहती थी। राजू स्टेशन पर ही मजदूरी करता था। मंगलवार रात राजू, शीला और तीनों बच्चे खा-पीकर सो गए। सुबह बच्चे उठे तो देखा कि शीला की लाश चारपाई से नीचे पड़ी थी और आसपास खून बिखरा था।
आरपीएफ इस्पेक्टर चमन सिंह तोमर ने बताया की महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। उसका पति फरार है। पति पर हत्या का शक है। मामले की जाच की जा रही है।
