इलाहाबाद के हंडिया थाने में तैनात एसआई की ठंड लगने से मौत


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद।शीतलहर के प्रकोप से इलाहाबाद के हंडिया थाने में तैनात एसआई धीरज सिंह(58) की मौत।
 जानकारी के मुताबिक मूल रूप से चित्रकुट जिले के निवासी धीरज सिंह वृहस्पतिवार की सुबह नित्यक्रिया के बाद तबियत खराब होने की बात साथियों को बताई, तुरन्त धीरज को हंडिया के निजी हास्पिटल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि धीरज पिछले तीन महिने से हंडिया में तैनात थे, धीरज के दो बेटे ओर एक बेटी है, बड़ा बेटा दिल्ली में जाब करता है जबकि छोटा बेटा इलाहाबाद में स्नातक की पढाई करता है।धीरज के शव को पुलिस लाइन भेजा गया है, जहां से शव को चित्रकुट भेजा जायेगा। धीरज के मौत पर सभी पुलिसकर्मी गमगीन है।

Post a Comment

Previous Post Next Post