भोजपुरी कलाकारों की लोकगायिकी पर झूमे दर्शक, देर-रात तक चलता रहा सांस्कृतिक-कार्यक्रम

जय गणेश म्‍यूजिक कंपनी के डायरेक्टर श्याम कमल, सम्मान पत्र लेते हुए 

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद/प्रतापगढ़/कुण्डा। "आपन माटी आपन गाँव फाउण्डेशन" के तत्वाधान में आयोजित "चौरा-बाबा" मेला उत्सव 2018 के मुख्य-भोजपुरी सांस्कृतिक संध्या मंच पर भोजपुरी स्टार व लोकगायक अमित यादव के साथ भदोही,गाजीपुर,आजमगढ़,बलिया,गोरखपुर व इलाहाबाद से आये भोजपुरी व अवधी कलाकरों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व भोजपुरी व अवधी लोकगीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मज़बूर कर दिया।

जय गणेश म्‍यूजिक कंपनी के सिंगर- अमित यादव, प्रस्तुती देते हुए 

व्यंग्य व हास्य के माध्यम से कलाकारों ने धार्मिक-अंधविश्वास व सामाजिक-कुरीतियों पर ज़ोरदार कुठाराघात किया।फाउण्डेशन की ओर से अमिता बनर्जी-भजन व लोकगायिका,श्याम शंकर भोजपुरिया-लोकगायक,श्वेता केसरवानी-भजन व लोकगायिका,लकी गोस्वामी-भजन गायक,राजू श्रीवास्तव-लोकगायक,विमल तनहा-लोकगायक व अवधी- विनय कुमार भोकाली  समेत सभी  कलाकार मौजूद रहे।पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जय गणेश म्‍यूजिक कंपनी के सिंगर- श्याम शंकर, प्रस्तुती देते हुए 

जय गणेश इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री श्याम कमल यादव व भारत इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अजय यादव व हिमांशु यादव ने कहा कि ऐसे मेल ऐसे लोगों को जागरुकता मिलती है और इस तरह के मेले को हर बार यहां पर किया जाएगा ।
मीडिया हेड- हिमांशु यादव व अमित यादव सम्मान पत्र लेते हुए 

मंच का संचालन सत्या यादव ने किया सांस्कृतिक-कार्यक्रम का फेसबुक व सोशल-मीडिया पर सजीव-प्रसारण हुआँ।कड़ाके की ठण्ठ के बावजूद हजारों की तादाद में दूर-दराज से आए दर्शकों ने सांस्कृतिक-कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस दौरान मेला-अध्यक्ष-दिनेश कुमार त्रिपाठी,उपाध्यक्ष-अखिलेश दुबे,कोषाध्यक्ष-रामबहादुर सिंह,मंत्री-डॉ.मुंना पटेल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post