रंगरेलियां छुपाने को बाबा ने की थी मासूम अमित की हत्या


सुधीर गुप्ता कवरेज इंडिया शाहजहाँपुर।
   शाहजहाँपुर(कटरा)। रविवार को कटरा क्षेत्र में हुई एक बालक की निर्मम हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। गांव में मढ़ी पर रहने वाले एक बाबा ने अपने अवैध संबंध का राज छिपाने के लिए बालक को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्यारोपी बाबा को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया।

     आपको बता दें कि गत 31 दिसंबर को थाना कटरा क्षेत्र के ग्राम पिपरी निवासी कल्याण के 11 वर्षीय पुत्र अमित की शत विक्षत शव गांव के बाहर मैंथा प्लांट के पास बरामद हुई थी। अमित 30 दिसम्बर की रात को खाना खाकर दूसरे घर मे दादी के पास सोने के लिए गया था। बालक की निर्मम हत्या को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर उन्होंने मढ़ी पर रहने वाले बाबा सुआलाल को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर सुआलाल ने घटना को करना कुबूल किया। उसने पुलिस को बताया कि उसके गांव की रहने वाली एक महिला से अवैध सम्बन्ध थे। घटना से एक दिन पहले मृतक अमित ने उसे महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसे डर था कि अमित गांव में उसकी पोल खोल देता इसलिए उसने अमित को घर से बुलाकर मैंथा प्लेट के पास हंसिये से ताबड़तोड़ बार कर मौत के घाट उतार दिया। बाबा ने खून से सने अपने कपड़े और हंसिये को मढ़ी के पीछे गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े व हसिया बरामद कर लिया।
   पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने घटना का खुलासा करने वाली टीम की प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post