सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया न्यूज नेटवर्क।
शाहजहांपुर थाना कोतवाली क्षेत्र मे सुबह बाईक चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक,मोबाइलों सहित एक चोर को तमंचा सहित गिरफ्तार किया पुलिस ने बाईक व मोबाईल चोर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा! थाना कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल रोड पर पेट्रोल पंप के पास बाइक चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका बाइक के कागज मांगने पर बाइक सवार कागज न दिखाकर सकपका गया पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके पास 315 बोर का तमंचा,दो जिंदा कारतूस व चोरी के मोबाइल बरामद हुए कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि जिस बाइक से था वह बाइक भी कनौजिया अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल पंप से चोरी की हुई थी उसने बताया इससे पहले भी लगभग 20 दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के मो.रोशन गंज से एक बाइक चोरी कर चुका है और पांच मोबाईलों में से एक मोबाइल जिला हरदोई के थाना पाली के एक सिपाही से छीना था पुलिस ने पकड़े गये जिला हरदोई के थाना पाली क्षेत्र के ग्राम सहजनपुर निवासी आरोपी अभिषेक मिश्रा पुत्र विपिन मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
