![]() |
| फ़ोटो: कोइरौना बाजार में अलाव तापते लोग |
राम कृष्ण पाण्डेय कवरेज इण्डिया भदोही।
सीतामढ़ी(भदोही) से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट। घने कोहरे व सर्द हवाओं के चलते गलन में लगातार वृध्दि हो जाने से आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षियों को विकट ठंड ने हिलाकर रख दिया है। क्या चट्टी-चौराहा या सार्वजनिक स्थल, लगभग हर घर में लोग अलाव तापकर राहत पाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि गत पखवाड़े यकायक मौसम में बदलाव के चलते कोहरे की धुंध तथा सर्द हवाओं के प्रकोप से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड में बढ़ोत्तरी से डीघ क्षेत्र के लोग जहां घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं वहीं गंगा तटवर्ती इलाके सहित पूरे कालीन नगरी के लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरते देखे जा रहे हैं। इस ठंड में सर्वाधिक समस्या बेघर लोगों को झेलनी पड़ रही है। बड़ी बात तो यह है कि प्रशासन की तरफ़ से बांटे जा रहे कम्बल से आज भी काफी असली पात्र दरकिनार हैं। क्षेत्र के बारीपुर, केवटाही, कालिकानगर, नारेपार, खेदौपुर, बनकट, बेरवांपहाड़पुर, दरवासी सहित कई गांवों के अतिगरीब आज भी कम्बल के इंतजार में हैं। जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेते देखें जा रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से गंगा तटवर्ती व ग्रामीण आंचलों सहित क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, हाटों क्रमशः कोइरौना, सीतामढ़ी, कटरा आदि में अलाव की व्यवस्था नही की जा रही है। क्षेत्रीय लोग देवीप्रसाद यादव, तुलसीराम यादव, जगदीश, रामसूरत, बृजेश यादव, श्रवण दुबे, श्यामबहादुर सिंह, पंचूलाल बिन्द आदि ने प्रशासन से क्षेत्र में जगह-जगह अलाव जलवाने व गरीबों में कम्बल बांटने की मांग की है।
