![]() |
| दुकान जी व रितु सुहास |
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। इलाहाबाद शहर के चर्चित मूछ नर्तक व सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र तिवारी उर्फ दुकान जी को सामाजिक गतिविधियों,व स्वक्षता अभियानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही उपरोक्त कार्यक्रमो में उनकी सक्रियता व सहभागिता को देखते नगर निगम की अपर नगर आयुक्त रितु सुहास ने स्वक्ष सर्वेक्षण 2018 का स्वक्षता ब्रांड एम्बसडर बनाया गया।
