![]() |
| बिजली चोरों की लिस्ट |
कवरेज इण्डिया के लिए रोहित पाण्डेय की रिपोर्ट।
कोरांव सबस्टेशन के देवघाट पॉवर हाउस के अन्तर्गत अवर अभियंता आनंद कुमार द्वारा छेत्र में बिजली चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है देवघाट बडोखर के बिजली चोरो को रंगे हाथो पकड़ने के बाद मुकदमा दर्ज करा करके बिजली माफियाओ में हड़कंप मचा दिया है छेत्र में चोरी को रोकने के लिए आनंद कुमार की प्रतदिन इन माफियाओ के खिलाफ धर पकड़ करके चोरी रोकने का हर प्रयास किया जा रहा है साथ ही आनंद कुमार से विशेष बातचीत के दौरान उनके द्वारा अपने छेत्र में हर बिजली चोर के खिलाफ कार्यवाही करके छेत्र में बिजली आपूर्ति को सुगमता के साथ बहाल किया जाएगा
