मुख्यमार्ग की पटरियों से अधिक्रमण हटाने का हुक्म

फोटो- तहसील दिवस

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
यमुनापार/इलाहाबाद/सम्पूर्ण समाधन कोरांव में बतौर मुख्यातिथि मुख्य विकास अधिकारी इलाहाबाद में कोरांव ,देवघाट ,में बड़ोखर मुख्यमार्ग तक मार्ग की दोनों पटरियों पर किये गए अतिक्रमण को तत्काल लोक निर्माण व राजस्व, तथा पुलिस की टीम गठित कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का हुक्म दिया।
     
इसी प्रकार सीडीओ ने शिकायतों प्रान्त हटा के सफाई कर्मी तथा राजपुर के रोजगार सेवक को नोटिस दिए जाने व प्रधान महुली को राम बहोरी पाण्डे कि कम्प्लेन पर लैट्रिन निर्माण हेरा फेरी की जांच डीपीआरओ को सुपुर्द की। इसी प्रकार उन्होंने कुदर गांव में चक मार्ग न0 90पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एसडीएम द्वारा 2 माह पूर्व एफआईआर दर्जकरने के आदेश देने के बावजूद केस न दर्ज होने पर नाराजगी जताई और केस दर्ज का हुक्म दिया। राजपुर के ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक द्वारा मजदूरों की मजदूरी गबन किये जाने की शिकायत पर नोटिस जारी करने का आदेश दिया। बिद्युत विभाग के एक्सईएन डी0 डी0 यादव,आ ए0 ई0 लघुड़ाल हरिश्चन्द्र सर्मा, श्रम विभाग के अफसर, आपूर्ति इंस्पेक्टर कोरांव,आदि को अनुपस्थित पाए जाने पर एक धनका वेतन काटने का हुक्म दिया ।इसी तरह छत्रिगना के कोटेदार के खिलाफ सिकयतोपरांत कार्रवाई न होने की शिकायत पूर्व प्रधान केदारनाथ सिंह ने की।जिसपर जांच का आदेश हुआ। कोरांव की एक महिला ने कोरांव के लेखपाल के विरुद्ध 2 हजार रुपये रिस्वत लेने के बावजूद सही नाप न करनेकी शिकायत किया, जिसपर तहसीलदार को कार्रवाई का आदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post