शाहजहांपुर निगोही पैदल जा रहे व्यक्ति की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत


सानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहाँपुर(निगोही)। पैदल जा रहे एक व्यक्ति को पीछे से आये ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घायल को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।
     
थाना निगोही के ग्राम दिरिया निवासी छेदा लाल(45) पुत्र राम दयाल आज सुबह किसी काम से क्षेत्र के ग्राम पतराजपुर गया था। वहां से वह पैदल ही वापस घर जा रहा था। इसी दौरान निगोही-बीसलपुर मार्ग पर कैमुआ पुल के पास बीसलपुर की ओर से आ रहे एक ट्रेक ने छेदालाल को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच चालक ट्रेक छोड़ भाग गया। मौके पर तमाम लोगो की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छेदालाल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच जानकारी पाकर छेदालाल के परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post