तहसीलदार कोरांव द्वारा शराब माफियाओ पर कार्यवाही दो देशी ठेका सीज

अवैध ठेकों को सीज करवाते तहसीलदार कोराॅव 

रोहित पाण्डेय कवरेज इण्डिया कोरांव।
इलाहाबाद।कोरांव तहसील अन्तर्गत आज तहसीलदार देवेन्द्र यादव द्वारा आज शराब की दुकानों पर औचक छापे के दौरान दो दुकानों को सीज कर दिया कोरांव की देसी शराब की दूकान पर जब तहसीलदार और आबकारी विभाग के सिपाहियो के साथ जब पहुचे तो वहाँ पर जाँच के दौरान मानक से अधिक मात्रा में शराब की बोतल पायी गई जिस पर तहसील दार कोरांव ने तत्काल आबकारी शिपहियो को सीज करने का आदेश दिया वही पर जब तहसीलदार बड़ोखर की देसी शराब की दूकान पर पहुचे तो वहा क्रमशः रजिस्टर सही नहीं पाया और शराब की गुणवक्ता भी संदेह के दायरे में मिली जिसको तत्काल सीज करके अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया तहसीलदार कोरांव द्वारा बताया गया की यह कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश पर अभियान चला कर की गयी है

Post a Comment

Previous Post Next Post