- जश्न मनाने व देवी दर्शन को उमड़ी भीड़ में सेल्फी की रही होड़
राम कृष्ण पाण्डेय कवरेज इण्डिया भदोही।
सीतामढ़ी। बीते वर्ष की विदायी के लिये रविवार की रात इलाके में जश्न का जो मंजर रहा, वहीं मंजर सोमवार को अहले सुबह से देर शाम तक नजर आया। कहीं नववर्ष पर डांस की मस्ती, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, तो कहीं पिकनिक का उत्साह, तो कहीं भजन और कीर्तन का आयोजन, तो कहीं मंदिरों में दर्शन को उमड़ी भीड़ व मेले का लुत्फ उठाने का शानदार मंजर। जश्न का एक अलग ही रंग सोमवार को नववर्ष पर सीतामढ़ी में देखने को मिला।
धर्म व आस्था की नगरी तथा प्रमुख पर्यटनस्थली सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में नौजवानों व नवयुवतियों के साथ उम्रदराजों की उमड़ी भीड़ ने नववर्ष के स्वागत में पूरे जोश के साथ जो खुमारी व जश्न की अप्रतिम छटा बिखेरी वह इस जबरदस्त ठंड को मात देते हुए ऐतिहासिक रही। वैसे तो ज्यों ही रात के 12 बजे और नए वर्ष २०१८ का आगाज हुआ। लोगों ने फोन, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए मित्रों, रिश्तेदारों तथा परिजनों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनायें देने में जोर शोर से जुट गये। लेकिन सोमवार को सूर्योदय के उपरांत ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया बच्चों तथा नौजवानों की भीड़ इस विकट ठंड को पीछे छोड़ सीतामढ़ी में उमड़ती गई जिससे पूरा क्षेत्र दिनभर गुलजार रहा।
नूतन वर्ष के शुभारंभ पर शांति व उल्लास के साथ जश्न मनाने व मां भगवती, मां गंगा तथा हनुमानजी के दर्शन को उमड़ी सैलानियों व श्रद्धालुओं की भीड़ ने प्रत्यक्षदर्शियों को नवमी के मेले का एहसास करा दिया। विकट जाड़े के कारण गंगा घाट पर जहां स्नानार्थियों की भीड़ अधिक नही दिखी। वहीं अनुमानतः लगभग पचास हजार से ज्यादा लोगों ने माँ सीता तथा हनुमानजी जी की पूजा-अर्चना कर नववर्ष में स्वस्थ्य एवं सुखद जीवन के लिए कामना की। मेले में तब्दील भीड़ ने सैकड़ों की संख्या में लगी स्थाई व अस्थाई दुकानों से सैलानियों ने न सिर्फ जमकर खरीदारी की बल्कि चाट, फुलकी, समोसे सहित अनेक प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया।
हनुमानजी के मन्दिर परिसर में बने पार्क में प्रेमी जोड़े तथा परिवार समेत आये लोग बैठकर बात करते नजर आए। भीड़ में काफी स्कूली बच्चे भी पिकनिक पर आए हुए दिखे। संचार क्रांति के युग की जबरदस्त छाप सैलानी सेल्फी की होड़ के जरिये छोड़ते दिखे। बता दें कि इस अवसर पर मन्दिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी सारनाथ सिंह व चौकी प्रभारी विनोद तिवारी के नेतृत्व में पुलिसबल मौजूद था किन्तु भीड़ के बीच छोटे-बड़े वाहनों के घुस जाने से लोग जाम के झाम में फंसे दिखे।



