![]() |
| प्रतीकात्मक |
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
आज इलाहाबाद माघ मेला में अखिल भारतीय दंडी सन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी ब्रम्हाश्रम जी महराज के जन्म दिवस के अवसर पर मंडल आयुक्त इलाहाबाद मंडल आशीष गोयल पहुँचे थे।समारोह मे उपस्थित दंडी सन्यासियों ने कमिश्नर इलाहाबाद को बताया कि गंगा का जल नहाने लायक नही है।इलाहाबाद में नालों का गंदा पानी सीधे गंगा में छोंडा जा रहा है।इस पर कमिश्नर महोदय ने कहा कि इलाहाबाद में कुल चौसठ नाले हैं जिनमें बत्तीस नाले ही टैप हो पाँये हैं।और बाकी बत्तीस नालों का टैप होना संभव नही है। कमिश्नर के इस बयान से दंडी सन्यासी स्तब्ध हैं।कि अरबो रूपया खर्च होने के बावजूद आज भी इलाहाबाद में गंगा का पानी नहाने लायक नही है।शीघ्र ही संत समाज इस विषय में ठोस निर्णय लेगा। और शीघ्र ही संतों की तरफ से कोई घोषणा की जायेगी। सवाल यह है कि जब भारत की केन्द्रीय गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने अनेक बार इलाहाबाद के जिला प्रशासन को सभी नालों को टैप करने का आदेश दिया ।इसके बावजूद आज तक गंगा में गंदा पानी छोड़ा जा रहा है।और इस प्रकरण में कमिश्नर का यह कथन कि सभी नाले टैप नही किये जा सकते बहुत ही दुखद है।जिस पर पूरे हिन्दू समाज को सोंचना होगा ।
