टोटल धमाल की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि अजय देवगन ने लिया यह बड़ा फैसला

अजय देवगन, बालीवुड एक्टर 

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
अजय देवगन डायरेक्टर इंदर कुमार की आने वाली फिल्म टोटल धमाल का अहम हिस्सा हैं। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आयी थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही फिल्म के लिए हां कह दिया था। इसके बाद अब सुनाई दे रहा है कि अजय देवगन फिल्म को को-प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, ‘जब इंदर कुमार ने अजय को फिल्म का पूरा नरेशन दिया तो अजय देवगन को खूब हंसी आयी। जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करने का फैसला लिया। हालांकि अजय ने इंदर के सामने एक शर्त रखी है कि टोटल धमाल में किसी प्रकार का डबल मीनिंग जोक नहीं होगा ताकि फिल्म को पूरा परिवार इन्जॉय कर सके।’

फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि टोटल धमाल का प्री-प्रोडक्शन जनवरी तक खत्म हो जायेगा और उसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी जायेगी। फिल्म में अजय देवगन के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी जैसे कलाकार भी होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post