सुधीर गुप्ता,कवरेज इंडिया शहाजहांपुर
जलालाबाद शाहजहाँपुर आज विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान सरकार जम्मू के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकवादियों के द्वारा रात 2:00 बजे कायराना हमला किया गया जिसमें भारत के 5 सैनिक शहीद हो गए इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आर्य समाज मंदिर पर बैठक हुई जिसमें कहा गया पाकिस्तान हमेशा झूठ बोल कर आतंक का पालन पोषण करता है क्योंकि वह भारत से कभी भी सीधे तौर पर युद्ध नहीं जीत सकता पाक के इस्लामिक जेहादी पूरी दुनिया को दारुल इस्लाम बनाना चाहते ह जिस के विरोध में आज चौराहे पर उस का पुतला दहन किया गया ।
उसके मंसूबे संगठन कभी पूरे नहीं होने देगा भारत सरकार द्वारा तत्कालीन कार्यवाही करके पाक को करारा जवाब दे अब एक भी सैनिक की कुर्बानी देश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉ बृजेश गुप्ता विश्व हिंदू परिषद सहजिला मंत्री विहिप आलोक आलोक शर्मा बजरंग दल सह नगर संयोजक नैतिक आर्य वार्ड संयोजक अक्षत मिश्रा अन्नू सिंह विकास शुभम विशाल अटल गोलू गुप्ता मोहित बादल विवेक कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

