ठंड पर भारी पड़ी आस्था, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी


हिमांशु यादव की रिपोर्ट।
इलाहाबाद-कड़ाके की ठंड में भी आज मोक्ष दायिनी मां गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके साथ ही एक माह माघ मेला में गंगा के तट पर रहकर कल्पवास शुरू हो गया है, भोर से ही काफी संख्या में मां गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम मैं पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.
हिंदुओं के सबसे बड़े तीर्थ प्रयाग में पौष पूर्णिमा से लेकर माघी पूर्णिमा तक 1 मार्च तक श्रद्धालु गंगा के जल में स्नान करेंगे जमीन पर सोएंगे और इस तरह वह अपना कल्पवास का संकल्प पूरा करेंगे ऐसा मोक्ष की कामना के साथ मंगल की कामना के साथ लोग करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post