शाहजहांपुर। डीएम अमृत त्रिपाठी द्वारा चलाये जा रहे अग्नि सुरक्षा अभियान की शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम पोल खोल रहे है। डीएम के निर्देश पर अग्नि सुरक्षा आधी8 ने जब शहर के नर्सिंगहोमों में जाकर अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित जांच की तो सुरक्षा के नाम पर अस्पतालों की पोल खुल गई। मरीजों से लम्बा चौड़ा बिल बसूलने बाले अस्पताल स्वामी अग्नि से बचने के लिए अपने अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा यंत्र भी लगाना जरूरी नही समझते है। इसी अभियान के तहत हमारे मीडिया कर्मी ने शहर स्थित गुरुनानक अस्पताल जाकर सच जानने की कोशिश की तो वहां जाकर पाया कि अस्पताल के जनरल बार्ड से लेकर वेसमेंट,गैलरी आदि कही भी अग्नि सुरक्षा यंत्र नजर नही आया। इसके साथ ही तीन मंजिला अस्पताल में बाहर निकलने के लिए मात्र एक ही गेट दिया गया है। अगर
ईश्वर न करे कोई दुर्घटना घटित हो जाये तो मरीजों को बाहर निकालना काफी मुश्किल हो जाएगा। अस्पताल के बेसमेंट में जाकर देखा तो वहाँ पैथालॉजी व मेडिकल स्टोर चलता पाया गया। अहम बात यह है कि पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई यंत्र बेसमेंट में ही लगे पाये गया। लेकिन अग्नि से बचने के लिए बेसमेंट में भी कोई सुरक्षा यंत्र नही लगा पाया गया।

