Exclusive: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भूल गया प्रशासन : रामजी अवस्थी


कवरेज इण्डिया के लिए सानू सिंह चौहान की रिपोर्ट।
शाहजहांपुर। भारतीय युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने गाँधी भवन स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रदा सुमन अर्पित करके नमन किया। तथा प्रतिमा के पास मौजूद गंदगी को कार्यकर्ताओं ने साफ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि नेताजी ने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए कड़े प्रयत्न किए थे। परंतु जिला प्रशासन द्वारा आज के दिन उनकी जयंती पर न किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया। और न ही उनकी प्रतिमा व उसके आस पास सफाई कराई गयी है। जो वास्तव मे निंदनीय है। नगर अध्यक्ष शाश्वत श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी के द्वारा देश हित मे किये गए कार्यो को कभी भुलाया नही जा सकता। उनकी यादे आज भी युवाओ के दिलो मे बनी हुई है। सचिव हितेश कुमार ने कहा कि आजादी के लिए हमारे देश के वीर जवानों ने अपनी जान को न्यौछावर कर दिया व नेता जी ने उन सभी का नेतृत्व करते हुए हमारे देश को आजादी दिलाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जयंती मानने वालों मे प्रमुख रूप से महासचिव विपिन यादव,जिला उपाध्यक्ष गौरव त्रिवेदी,जिला सचिव अतुल मौर्य,प्रदीप शर्मा,अंकित दीक्षित(टीटू),सागर गुप्ता,पार्थ यादव,हर्षित कुमार सिंह,नवदीप सिंह,अंकुर,ऋषभ,देवाशीष आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post