ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, हालत गम्भीर


निगोही शाहजहाँपुर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जबर्दस्त टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दूर जा गिरे। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल गये। स्थानीय लोगों ने सीएचसी मे भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों  जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रक की टक्कर में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
थाना क्षेत्र के गांव बरीलालपुर निवासी मुरारी (28) पुत्र धर्मपाल व सोनू (22) पुत्र मुन्ने किसी काम से मंगलवार को दोपहर एक बजे निगोही जा रहे थे। निगोही कैमुआ पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दूर तक जा गिरे। ट्रक की टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। शोर की आवाज पर आसपास के लोग एकजुट हो गए। गंभीर हालत में दोनों को सीएचसी मे भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई थी। ट्रक व बाइक भिड़ंत में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया| पुलिस ने ट्रक के कब्जे ले कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी|

Post a Comment

Previous Post Next Post