रिपोर्ट- अंकित सिंह यादव।
इलाहाबाद। देश के जाने माने नाट्य निर्देशक अपनी प्रस्तुतियों के साथ दिनांक 27 जनवरी से 31 जनवरी तक विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान द्वारा रवीन्द्रालय (जगत तारण गोल्डन जुबली सभागार) में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय रंगोत्सव 2018 में भाग लेने के लिए इलाहाबाद में उपस्थित रहेंगे, इनमें प्रमुख हैं श्री सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, सुरेश शर्मा, आत्मजीत सिंह, दीप शर्मा एवं राजकुमार शाह।
समारोह का शुभारंभ 27 जनवरी को सायं 7 बजे आत्मजीत सिंह द्वारा निर्देशित नौटंकी "आला अफसर " से होगा जिसे विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। दिनांक 28 जनवरी को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल के प्रमुख सुरेश शर्मा जी अपने एकालाप "मौलाना " के साथ उपस्थित होंगे। 29 को दर्पण गोरखपुर के कलाकार दीप शर्मा के निर्देशन में "अंधा युग" मंचित करेंगे, तथा 30 को नीपा रंगमण्डली लखनऊ सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में "भगवदजुकियम" की प्रस्तुति देंगे। 31 जनवरी को समारोह की अंतिम प्रस्तुति समूहन आज़मगढ़ द्वारा राजकुमार शाह निर्देशित " विदाई" होगी। इस अवसर पर 27 जनवरी को जानी मानी रंग अभिनेत्री श्रीमती पूजा ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा।
