अनुज्ञा मिश्रा बनी महिला हेल्पलाइन 1090 की पॉवर एंजिल स्पेशल पुलिस ऑफिसर


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
शाहजहांपुर। चैकसी मुहल्ला निवासी अनुज्ञा मिश्रा को महिला हेल्पलाइन 1090 का पॉवर एंजिल स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) बनाया गया है। लखनऊ स्थित हेल्पलाइन मुख्यालय से वापस आने के बाद अनुज्ञा एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी से मिलीं। एएसपी सिटी ने उन्हें एसपीओ का आईकार्ड पहनाया। उन्होंने अनुज्ञा को महिला अपराध रोकने में पुलिस की मदद करने व लड़कियों को जागरूक करने के लिए कहा। जीएफ डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुज्ञा ने बताया कि वह चाहती हैं कि हर लड़की निडर होकर रहे। अनुज्ञा ने बताया कि अगर किसी लड़की या महिला को कोई परेशान करता है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकती है। वे जल्द ही स्कूल व कालेजों में जाएंगी और 1090 के अलावा उन सभी माध्यमों की जानकारी देंगी। महिला थाना व कन्या हाईस्कूल व इंटर कालेजों की प्रधानाचार्यो के पास भी उनका नंबर रहेगा। अनुज्ञा पत्रकार पदमहस्त दिवाकर व रंजना मिश्रा की पुत्री है।

Post a Comment

Previous Post Next Post