त्रिवेणी फेस्टिवल में शिरकत करेंगें कई वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया जन संवाद में होगा सीधा सवाल जवाब


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। कुंभ और माघ मेला को दुनिया में दिखाने वाले उसकी परंपराओं को महिमामंडित करने वाले ख्यातिलब्ध पत्रकार अपने अनुभव को आमजन से साझा करेंगे 25 जनवरी को आयोजित त्रिवेणी फेस्टिवल में मीडिया जन संवाद के जरिए देसी और विदेशी मीडिया से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पत्रकार व अन्य बुद्धिजीवी अपने विचार को साझा करने के साथ आगामी कुंभ के विषय में भी चर्चा करेंगे। आगामी 25 जनवरी को माघ मेला स्थित सत्संग पंडाल में आयोजन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा किया गया है जिसमें कई संस्थाएं व जिला प्रशासन सहयोग कर रहा है । इस फेस्टिवल में त्रिवेणी यानी मीडिया आमजन और संवाद के जरिए मीडिया से सवाल भी पूछे जाएंगे और जवाब भी दिए जाएंगे खासतौर से स्वामी चिन्मयानंद साधु समाज की ओर से भाग लेंगे । स्वामी वासुदेवानंद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी को भी आमंत्रित किया गया है।

प्रशासन की ओर से आयुक्त इलाहाबाद मंडल डॉ आशीष गोयल मेला अधिकारी विजय किरण आनंद कुंभ SSP के पी सिंह इस संबंध में अपने विचार रखेंगे। BBC से जुड़कर देश-दुनिया को कुंभ और माघ मेला के बारे में परिचित कराने वाले वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी आई TV USA के कंट्री हेड आनंद वैल्यूधन DD News के पूर्व संपादक वह डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए जाने वाले वीरेंद्र मिश्र, वीरेंद्र पाठक ए एन आई,  सीएनएन TV 18 यूपी हेड व वरिष्ठ पत्रकार प्रांशु मिश्रा सहित कई वरिष्ठ और संपादक अपने विचार रखेंगे. मीडिया और जन सरोकार पर वरिष्ठ पत्रकार गण अपनी राय रखेंगे तथा सवाल भी पूछा जाएगा कार्यक्रम में बुद्धिजीवी वर्ग से प्रोफेसर MP दुबे कुलपति ओपन यूनिवर्सिटी प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी पूर्व कुलपति BHU डॉक्टर सुनीता माधव डॉक्टर ओपी दुबे सहित अनेक जाने-माने वक्ता इस संवाद का हिस्सा होंगे।

 त्रिवेणी फेस्टिवल में शहर के कई अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी अपने अनुभवों को साझा करेंगे इसमें सवाल जवाब का भी सत्र आयोजित किया गया है। इस अवसर पर एक चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है जिसमें माघ और कुंभ मेला से संबंधित कुछ दुर्लभ चित्र व छायाकारों के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी व सचिव अमित श्रीवास्तव ने समस्त पत्रकारों से आग्रह किया है कि उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर सहभागी बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post