संरक्षित रेल संचालन हेतु संरक्षा संगोष्ठी आयोजित


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
नव वर्ष 2018 के प्रथम दिवस पर NO SPAD मिशन पर रनिंगरूम इलाहाबाद में एक संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डीजल विद्युत के लगभग 100 कर्मचारियों ने शिरकत की !

मुख्य अतिथि माननीय मुख्य बिजली इंजीनियर उ.म.रे इलाहाबाद महोदय ने मण्डल के सभी रनिंगकर्मियों हेतु नव वर्ष की धाई देते हुए संरक्षित संचालन के विभिन्न बिंदुओं पर संरक्षा संदेश दिए , संगोष्ठी में अन्य वक्तागणों में प्रमुख श्री जसविन्दर सिंह, श्री एम ए खान, श्री रईस खान, श्री अवधेश कुमार, श्री सुधांशु पवार, श्री अनुपम सिहल, श्री विवेक सिंह, वासुदेव पाण्डेय आदि  सरल व सफल संचालन हेतु अपने अपने अनुभव व सुझाव प्रस्तुत किये !

सफल आयोजन पर पुरस्कार :- 
माननीय मुख्य बिजली इंजीनियर उ.म.रे. इलाहाबाद महोदय ने उत्कृष्ट  आयोजन पर
3000 रुपए  के पुरस्कार की घोषणा भी की
संरक्षित संचालन में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई !
 1. कुहासा को चैलेंज के रूप में लें !
 2. 1048 का अक्षरशः पालन करें !
 3.  संचालन में अतिविश्वास से बचें !
 4.  शार्टकट तरीके न अपनाये !
 5.  पेपर रेस्ट नही बल्कि क्वालिटी रेस्ट लें !
 6.  वाकी टाकी पर शंटिंग न करें !
 7.  पिछले कैब से शंटिंग, संचालन न करें !
 8.  संरक्षा के 22 सूत्र को आत्मसात करें !
 9.  गति अवरोधों पर विशेष सतर्क रहें !
 10. सिगनल काल आउट अवश्य करें !
 11. परामर्श 04/13 का अक्षरशः पालन करें !

वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता परिचालन इलाहाबाद  ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कुहासे में सफल संचालन हेतु पूरी तन्मयता व सतर्कता से कार्य करने की सलाह दी !
संगोष्ठी का संचालन मुख्य क्रू नियन्त्रक वासुदेव पाण्डेय ने किया !

Post a Comment

Previous Post Next Post