किसानो के आँशु पोछने तहसील में उतरी सपा


कोरांव।आज तहसील मुख्यालय कोरांव पर शांति पूर्ण तरीके से अपने नेता माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव सपा प्रभारी कोरांव श्री राजू चौबे जी उपस्थित रहे अध्यछता नव नियुक्त विधानसभा अध्यछ श्री लल्लन सिंहः पटेल जिला पंचायत सदस्य ने किया इस अवसर पर संचालन का कार्य प्रमोद मिश्र पयासी जिला उपाध्यछ सपा लोहिया वाहिनी इला ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ओम प्रकाश केसरवानी श्री रामदेव निडर कोल श्री राधे श्याम यादव श्री असधनारायन सिंह पटेल जी उपस्थित रहे साथ ही साथ पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे हम सभी के आभारी हैं आप सब साथियो का बहुत बहुत धन्यवाद श्री ओझा यादव जी श्री राजेश पांडेय जी श्री चित्रसेन तिवारी जी श्री कामता यादव जी अनिल मौर्या जी मंगला कोल जी प्रधान नीबी जियालाल विंद जी एवम तमाम कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे हम लोगो ने 19 सूत्रीय ज्ञापन एवम 10 किलो आलू उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कानूनगो शेखर जी को दिया जय समाजवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post