‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर लॉन्‍च, मिलेगा सबकुछ


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
मुंबई। हेट स्टोरी की नई सीरीज दर्शकों को एंटरटेन करने आ गई है। काफी समय से पोस्‍टर जारी करके फिल्‍म के मेकर्स फैंस की धड़कने बढ़ा रहे थे। अब उनकी बेचैनी को राहत देने के लिए हेट स्‍टोरी 4 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

फिल्‍म हेट स्‍टोरी 4 का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है। ट्रेलर को सबसे पहले टी सीरीज के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ट्रेलर में ऊवर्शी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना और गुलशन ग्रोवर लीड किरदार में नजर आए हैं। ट्रेलर में इमरान हाशमी की फिल्‍म ‘आशिक बनाया आपने’ के टाइटल ट्रैक का रीक्रिएट वर्जन भी सुनने को मिला है।

फिल्म का ट्रेलर बेहद हॉट और इंट्रेस्‍टिंग है। ट्रेलर में लव, हेट, हॉट रोमांस, बदला लेने का जुनून सब नजर आया लेकिन इससे कहानी से पर्दा नहीं उठा है। असल में कौन फिल्म निगेटिव किरदार में है यह ट्रेलर में साफ नहीं हुआ है।

कहीं न कहीं यह फिल्‍म के लिए स्‍टॉन्‍ग प्‍वाइंट है कि ट्रेलर से किरदारों की असलियत सामने नहीं आई है। ट्रेलर में कायम किया यह सस्‍पेंस इसके फैंस को बांधे रखने में मददगार साबित हो सकता है।

फिल्‍म हेट स्टो‍री 4 बॉक्‍स ऑफिस पर 9 मार्च को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने वाली थी। अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म ‘परी’ से क्‍लैश से बचने के लिए मेकर्स ने इसकी डेट आगे बढ़ा दी।

इस फिल्‍म से बतौर लीड एक्‍टर करण वाही बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रहे हैं। करण छोटे पर्दे के कई शो में काम कर चुके हैं। उनके अलावा दूसरे लीड एक्‍टर विवान भटेना भी छोटे पर्दे पर कई सीरियल में नाम कर चुके हैं। विवान इससे पहले ‘हीरो’ जैसी फिल्‍म में निगेटिव किरदार निभा चुके हैं।

हेट स्‍टोरी का पहली सीरीज साल 2012 में आई थी। इसका दूसरा पार्ट 2014 और तीसरा पार्ट 2015 में आया था। फिल्‍म के सभी सीक्‍वल में काहानी पूरी तरह अलग थी। किसी भी कहानी का पिछली कहानी से कोई लेना देना नहीं था।

Post a Comment

Previous Post Next Post