आइए जाने, दांतों को सफेद और चमकदार बनाने के घरेलू उपाय


कवरेज इण्डिया इंटरनेट डेस्क। दांत हर व्यक्ति के चेहरे को खूबसूरत बनाते है। अगर आपके दांत दूध की तरह सफेद और चमकदार होंगे तो आपको खुलकर हंसने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। लेकिन कई बार दांतों पर पीलापन होने की वजह से मुस्कुरा भी नहीं सकते। स्माइल के कारण चेहरा खिला-खिला नजर आता है। यहां पर आपके दांतों को चमकदार और सफेद बबाने के कुछ घरेलू उपाय बताएं जा रहे है।

दांतो की सफेदी के लिए नारियल के तेल को टूथब्रश पर लगाकर पांच मिनट तक दांत साफ करें। ऐसा करने से दांत तेल की तरह चमक उठेंगे। नींबू मसूड़ों के लिए फायदेमंद है। नीबूं का रस निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी मिलाकर खाने के बाद कुल्ला करें। नीबूं के छिलके में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है इसलिए इससे दांतो को रगड़ने से दांतों में चमक आती है।

टेस्टी स्ट्रॉबेरी पसंद करने वालों के लिए यह दांत साफ करने का शानदार तरीका है। इसमें मैलिक एसिड दांतों को सफेद और चमकदार बनाता है। स्ट्रॉबेरी को पीसकर इसके पल्प में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर ब्रश करने के बाद दांतों पर लगाएं। इससे भी दांत चमकाए जा सकते है।

बेकिगं सोडा भी दांतों की पीलापन खत्म करने का अच्छा उपाय है। इसलिए ब्रश करने के बाद थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर दांत साफ करें। इसके अलावा बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं और इससे एक मिनट तक दांत साफ करें। नीम के दातुन का उपयोग पुराने समय से ही दांत साफ करने के लिए किया जाता रहा है। यह नेचुरल एंटीबैक्टिीरियल और एंटीसेप्टिक है। नीम में दांतों को सफेद बनाने व बैक्टीरिया को खत्म करने के गुण पाए जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post