सिटी मजिस्ट्रेट को दिया तीन का दिन एल्टीमेट, फिर होगा धरना


शाहजहांपुर। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां के साथ तमाम छोटे व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। तनवीर ख़ाँ ने अतिक्रमण के जद में आये छोटे व्यापारियों के किये वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने और निष्पक्ष ढंग से अतिक्रमण चलाये जाने की मांग की।
      इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि अतिक्रमण निष्पक्ष रूप से नही हटाया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर गरीब दुकानदारो को हटाया जा रहा है। भाजपा सरकार गरीबो की रोजी रोटी को देने के बजाय छीनने का काम कर रही है। लगातार 15 दिनो से अतिक्रमण के नाम पर गरीब दुकानादारो को परेशान किया जा रहा है, अगर अतिक्रमण में गरीब दुकानदार को हटाया जाये तो उनकी वैकल्पिक व्यवस्था भी प्रशासन को करानी चाहिये जिससे गरीबो की रोटी-रोजी चलती रहे। उन्होने सिटी मजिस्ट्रेट को तीन दिन के अन्दर गरीब दुकादारो की समस्या का निस्तारण कराने को कहा है। उन्होने कहा कि अगर तीन दिन में गरीब दुकानदारो की वैकल्पिक व्यवस्था नही गयी तो सपा धरना पर बैठक कर गरीब दुकानदारो को न्याय दिलाने के लिये संघर्ष करेगी। उन्होने कहा कि अतिक्रमण हटाने में भेदभाव नही किया जाना चाहिये।
 इस मौके पर संजीव वर्मा, हबीब कुरैशी, नूर कुरैशी, अमित सक्सेना, राजीव राठौर, कुलदीप सिंह, भूरे कुरैशी, शायमजी शुक्ला, नमन गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रियांशु सिंह, इमरान, पिन्टू तिवारी, विवेक गुप्ता, सिददीक, हनीफ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post