रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले क्रांतिकारी वीर सुभाष चंद्र बोस की 121 वीं वर्षगांठ क्षेत्र में परंपरागत रूप से मनाई गई।
नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरौलीगौसपुर में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनकी 121वीं जयंती तक भारत के विभिन्न घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि क्रांतिकारी वीर सुभाष चंद्र बोस की कीर्ति सदा अमर रहेगी, जो जीवन पर्यंत अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन करते हुए भारत को एक नई दिशा देने में जुटे रहे। उनके आदर्शों पर चलकर ही देश को एक नई दिशा मिल सकती है। यही कारण है कि उनका जीवन दर्शन आज भी लोगों के मध्य प्रासंगिक बना हुआ है।
इस अवसर पर इन्द्रेश, मुकेश, अमित आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।

