फिल्म ‘तेरे नाम’ में पागल लड़की का किरदार निभाने वाली लड़की असल जिंदगी में है इतनी हॉट !


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
मुंबई। की पिछले साल एक फिल्म ट्यूब लाइट पर्दे पर फ्लॉप क्या हुई लोग सलमान के स्टारडम पर ऊँगली उठाने लगे थे पर सलमान ने इस बता का जवाब दिया टाइगर जिन्दा है से जिसने बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल की सबसे बड़ी हिट बनने का खिताब पाया।

इसमें कोई शक नहीं है की सलमान खान ऐसा ब्रांड बन चुके है जिनकी फिल्म आने के बाद करोड़ों की कमाई निश्चित मानी जाती है। पर सलमान ने एक वक्त ऐसा भी जब एक के बाद उनकी फ़िल्में पिट रही थी और उनकी निजी जिंदगी भी बहुत मुश्किल हालातों से गुजर रही थी।

ऐसे में उनके करियर में एक ऐसी फिल्म आई जिसने उनके फिल्म सफ़र में नई जान फूंक दी। ये फिल्म थ ‘तेरे नाम’ , इस फिल्म ने सलमान को ऐसा जीवन दान दिया की वहां से सलमान का करियर सिर्फ ऊँचा होता चला गया।

इस फिल्म के सभी किरदार आपको याद होंगे पर हम इस फिल्म के ऐसे किरदार के बारे में बात कर रहे है जो सिर्फ थोड़े समय के लिए ही पर्दे पर दिखी पर ये सीन आपको याद जरूर होंगे।

जी हां फिल्म के एक सीन में सलमान यानी राधे भइया एक पागल लड़की को चाय पिलाते हैं और उनके सामने जब गुंडे उसे छेड़ते हैं तो उनकी पिटाई करते हैं क्या आपको वो पागल लड़की याद है।

हम आपको बताते हैं उस पागल लड़की का असली नाम रोशनी चौधरी है जो साउथ की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं रोशनी हिंदी समेत कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकीं हैं ।

‘तेरे नाम’ और ‘ख़ुशी” जैसी फिल्में करने वाली रोशनी 2004 के बाद अचानक फिल्मी पर्दे से गायब हो गईं। दरअसल रोशनी को फिल्मों में एक्ट्रेस के रोल के लिए कुछ खास अच्छा रिस्पॉंस नही मिला लिहाज़ा रोशनी नें पर्दे पर काम करने की बजाय पर्दे के पीछे रह कर निर्देशन जिम्मा उठा लिया और एक बेहतरीन डॉयरेक्टर की बारीकियां सीखने लगीं । इन्होने अपने करियर में करीब 30 फ़िल्में की पर अब ये फिल्म जगत से दूरी बना चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post