![]() |
| पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी |
कवरेज इण्डिया के लिए हिमांशु यादव की रिपोर्ट।
इलाहाबाद। झूंसी के अनवर मार्केट में आज पीएम मोदी द्वारा पकौड़े बेचने वाले बयान के विरोध में कांग्रेसियों ने अपना विरोध दर्ज कराया।
पीएम मोदी के इस बयान से आहत युवा कांग्रेसियों ने फूलपुर लोकसभा अध्यक्ष जीशान अहमद इशतियाक अहमद कैफ वारसी शदफ फातिमा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पकौड़े बेच कर विरोध दर्ज कराया और अपने हक की मांग की।
जुमले बाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गगन भेदी नारे लगाए कांग्रेस नेता जीसान अहमद ने कहा कहा कि क्या युवा बीए बीएड करके अब सड़क पर पकौड़ा बेचेगा, युवाओं के अधिकार के लिए युवा कांग्रेसी सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे।


