उपजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से सहारा इण्डिया ब्रांच में मचा हाहाकार


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।टिकैतनगर, बाराबंकी।
सहारा इंडिया ब्रांच टिकैतनगर में शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने जांच पड़ताल में किया। औचक निरीक्षण के बाद तमाम कमियां मिली जिसमें लाभार्थियों को ठगने का काम भी उजागर हुआ।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बैंक उपभोक्ताओं को समय से भुगतान न करने के अलावा एजेंटो द्वारा जबरन धन पलटने की कार्यवाही बैंक कर्मियों द्वारा की गई थी। जांच में स्टार टू  सहारा ग्लोबल सहारा सुपर बीबी आदि बांडों पर राशि वैल्यू तिथि वैल्यू बांडों पर सिग्नेचर मोहर न होने पर इन बांडों को फेक बांड मानकर इन बांडों को सील करके बड़ी कार्यवाही की गयी है और इसी के साथ शिकायत कर्ता की तहरीर पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post