भदोही,विपुल पाण्डेय।
जी हा आपने सही सुना दरअसल हम बात कर रहे है भदोही जिले के थाना ऊंज में तैनात थानाध्यक्ष के पद पर सुनील वर्मा की जो अपने कार्यशैली की वजह से चर्चा में रहते है और काफ़ी सराहना पाते है ।कई बार सराहनीय कार्यों की वजह से पुरस्कार भी मिला है ।
आपको बता दे अपराधी हो तस्कर या खनन माफिया ये किसी कॊ नही छोड़ते एक ही नज़र में अपराधी पकड़ना इनका सबसे सराहनीय कार्य है
आपको बता दे की अभी 24घंटे भी नही बीते की लगातार दूसरी बडी कामयाबी हाथ लगी बिहार से बचा लेकिन भदोही के इस जाबँज सिपाही ने गिरफ्तार कर लिया ।दरअसल पुलिस अधीक्षक भदोही सचिन्द्र पटेल द्वारा अवैध बालू खनन की पूर्णतया रोक के लिये अभियान चलाये गये थे जिस अभियान के क्रम मे ऊंज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने रोही बाजार से चोरी की ओवर लोड बालू लदी 02 ट्रक(12चक्का)बरामद करने मे सफलता प्राप्त किया है।
महत्वपुर्ण है की अवैध बालू माफियओ ने अपने अपने ट्रको के आगे पीछे के नम्बर प्लेट धोखा देने के उदेश्य से हटा दिया था।साथ ही,ट्रको के बॉडी पर लिखे जाने वाले नम्बर को भी खुरच दिया था।मौके से 02 लोग पकडे गये है।दोनो ही बिहार के रहनेवाले (1)सुमित कुमार निवासी दिनारा जिला रोहतास (2)जितेन्द्र सिंह निवासी रामपुर जिला बक्सर के है।02 लोग भागने मे सफल रहे।पकडे गये लोगो ने बताया की हमलोग बिहार से बालू लेकर सुरियावा के बीरमपूर जा रहे थे।दोनो ट्रको को सीज की भी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही,इस गोरख धन्धे से जुड़े सभी लोग पर कठोर कार्यवाही की तैयारी है।


