![]() |
| आमरण अनशन पर बैठे सपा कार्यकर्ता |
शैलेष यादव।
इलाहाबाद। इलाहाबाद जिला कचेहरी में गुरूवार सुबह किसानो की समस्याों को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन की शुरूआत की है जिसमें आवारा पशुओं से निदान, पूर्ण कर्ज माफी, आलू का उचित दाम मिलने, बिजली का दाम करने, जले ट्रान्सफार्मरों को 24 घंटे के अंदर बदले जाने, फसल का दुगना मूल्य मिलने आदि से सम्बन्धित मुद्दों को उठाया गया है। समाजवादी नेता नन्हकऊ यादव ने बताया कि हमारा यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी तमाम मांगें प्रदेश सरकार द्वारा न मान ली जाएं, और यदि सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं कर सकती तो हमें जेल भेज दें। आमरण अनशन में शान यदुवंशी, रतन सिंह त्यागी, केडी पटेल, विनोद, बाबा, मनोज बाबा, जितेन्द्र, आशीष पाल, भोला पासी, डा. संजय सिंह आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित हैं।
