कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : फूलपुर कस्बे में बुधवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने एंबुलेंस और पुलिस जीप पर पथराव के बाद रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा।
फूलपुर बाजार निवासी के शहजादे नामक युवक को बुधवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। दोनों हमलावर हेलमेट पहने थे और वारदात को अंजाम देकर वह भाग निकले। स्थानीय लोगों ने शहजादे को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इससे अकोशित लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी पहुची। इधर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बवाल करना शुरू कर दिया। मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की गई और एक पत्रकार को पीटकर उसका मोबाइल तोड़ दिया गया। गुस्साई भीड़ ने माघ मेला से लौट रहे हैं श्रद्धालुओं की गाड़ियों पर भी पथराव किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आकाश कुलहरि और एसपी गंगापार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब जाकर हालात काबू में किया जा सका।
