महीनो से टूटे पत्थर दे रहे दुर्घटना को दावत


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।जैदपुर, बाराबंकी।
शिकायत के बावजूद नही ध्यान दे रहे ज़िम्मेदार। जैदपुर सफदरगंज मार्ग पर वसीनगर तिराहे से कस्बे के मोहल्ला शाहकटरा,रईस कटरा,बड़ापुरा,मुख्खिन, छेदा कटरा सहित अन्य मोहल्लो को जोड़ने वाले मार्ग के वसीनगर स्थिति हजरत मियां इब्राहिम शाह र. गेट के पास नाले पर रखे पथ्थर पिछले कई माह से टूटे हुए है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाये हो रही है और लोग चोटिल हो रहे है वही नगर पंचायत के जिम्मेदार जानते हुए भी अनजान बने है।स्थानीय निवासियो का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है मगर महीनो बीत जाने के बावजूद आज तक उक्त पथ्थर नही रखे गये है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला वसीनगर से कस्बे को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर हजरत मियां इब्राहीम शाह र. गेट के पास स्थित नाले पर रखे पथ्थर पिछले कई माह से टूट गये है जिसके चलते बीच बीच मे गढ्ढे हो गये है इस रास्ते से आने जाने वाले किसी तरह अपने चार पहिया वाहन बच बचा कर निकाल लेते है एक दम मोड़ पर होने के चलते आये दिन मोटरसाइकिल सवार इन टूटे पथ्थरो के चलते गिरकर चोटिल हो रहे है।स्थानीय निवासियो का कहना है कि उक्त पथ्थर कई माह से टूटे है और कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत के जिम्मेदारो से की गयी मगर आज तक पथ्थर नही बदले गये शायद नगर पंचायत के जिम्मेदारो को किसी बड़े हादसे का इंतजार है उसके बाद ही पथ्थर बदले जायेगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post