यूपी दिवस पर प्रभारी मंत्री ने 200 परियोजनाओं का किया लोकपर्ण


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
शाहजहाँपुर। यूपी दिवस के अवसर पर खिरनीबाग रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 200 परियोजनाओं का लोकपर्ण किया गया। लगभग 250 महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। लोकार्पण और शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में मुख्यता अनावासीय पुवायां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवन शाहजहाँपुर, प्लास्टिक सर्जरी एवं वर्नयूनिट शाहजहाँपुर, पचास शैय्या मैटरनिटी विंग पुवायां, जिला अस्पताल में सिटी स्कैन, 33 केवीए का विद्युत केन्द्र अजीजपुर, तीन नलकूप हंसपुर, रसूलपुर, जठिया, जौराभुर, छात्रावास पुवायां, दस राजकीय माध्यमिक विद्यालय, 100 आॅगनबाड़ी केन्द्र तथा जनपद के नगर निकायों में 70 कार्य लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इन पर अनुमानित व्यय 60 करोड़ रुपये होंगे। इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज, विधायक रोशन लाल वर्मा, चेतराम, वीर विक्रम सिंह, मानवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप द्वारा ओडीएफ 10 प्रधानों को सम्मानित किया गया। 5 लोगों को शौचालय स्वीकृत पत्र दिये गये। राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में 5 लाभार्थियों को 30-30 हजार के चेक दिये गये। अत्याचार आर्थिक सहायता योजना में 2 लाभार्थियों को 75 हजार एवं एक लाख पचास हजार का चेक दिया गया। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को कनेक्षन दिये गये। स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र दिये गये, स्वच्छता ग्राहियों को 12 प्रशस्तिपत्र दिया गया, पात्रता सूची के 5 लाभार्थियों को राशन कार्ड दिया गया, दिव्यांग शादी योजना के अन्तर्गत 4 लोगों को प्रमाण-पत्र आदि दिये गये। इस अवसर पर गोष्ठी में विधायकगणो व जिला विकास अधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। विभागों द्वारा लगेबअनेक स्टाल के माध्यम से अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित भी किया गया तथा जिला सूचना कार्यालय द्वारा सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post