प्रधान ने लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार


सीतामढी/जंगीगंज। डीघ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ागांव के प्रधान जयप्रकाश दूबे ने गांव के ही भू-माफिया से जान माल की सुरक्षा की गुहार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर लगाई है। उल्लेखनीय हैं कि उन्होंने गत दिनों दशकों पूर्व निर्मित जर्जर पंचायत भवन को गिराकर उसी की भूमि पर अवैध रूप से व्यक्तिगत बिल्डिंग बनाने का आरोप गांव के ही एक प्रभावशाली व्यक्ति पर लगाते हुए जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी। ग्राम प्रधान का कहना है कि उक्त शिकायत से खुन्नस खाए दबंग ने उन्हें जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी तथा ग्रामसभा के विकास कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वं फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी है। जिससे भयभीत ग्राम प्रधान ने रजिस्टर्ड डाक व ऑनलाइन माध्यम से पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से अपनी और परिजनों के सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post