सुधीर गुप्ता कवरेज इंडिया शाहजहाँपुर।
खुटार ( शाहजहाँपुर )बीती रात मुखबिर की सूचना पर दरोगा सोमपाल सिंह सिपाही उदयभान उपध्याय उमेश चन्द्र विकास कुमार ने नवदिया नवाजपुर के तिराहे के पास एक ब्यकित को जाते हुये देखा आवाज लगाने पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस ने घेरा बंदी करके उसे गिरफ्तार कर थाने ले उसके पास पन्द्रह बोर का एक तमंचा चार कारतूस एक खोखा बरामद हुआ है पूछताछ में उसने सारा मामला उगल दिया जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गाँव संसारपुर का सोनू काफी समय से लूट डकैती चोरी आदि मामलो में वांछित चल रहा था उस पर वंडा गोला हैदराबाद मैलानी आदि में कई मुकदमे दर्ज थे दो हजार सोलह में उस पर डीआईजी ने पांच हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था उस पर चोरी डकैती के आलावा गैंगेस्टर भी लगा था इसी दौरान वह लखीमपुर जेल में बंद रहा और उसने फर्जी जमानतदार लगाकर अपनी जमानत करा ली थी तभी से फरार था समय रहते अगर उसकी गिरफ्तारी नही होती तो वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था |
