जारी है गंगा में श्रद्धालुओं का स्नान, अब तक 40 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद - ऋतुराज बसंत के आगमन और विद्या की देवी सरस्वती की उपासना का पर्व बसंत पंचमी  के दिन संगम नगरी इलाहाबाद में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
संगमनगरी इलाहाबाद में चल रहे माघ मेले के चौथे सबसे बड़े स्नान बसंत पंचमी के मौके पर इलाहाबाद के संगम तट पर सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। बसंत पंचमी पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं के संगम में आने का क्रम जारी है। 3 बजे तक 40 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में पुण्य की डुबकी। धूप खिलने से स्नानार्थियों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शाम तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। इलाहाबाद में श्रद्धालु गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी धारा में डुबकी लगाकर विद्या की देवी सरस्वती की आराधना कर उनसे ज्ञान व सदबुद्धि की कामना कर रहे हैं। संगम पर लगे माघ मेले की भारी भीड़ के चलते माघ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। बसंत पंचमी के मौके पर इलाहाबाद में संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। संगम की तरफ़ जाने वाला हर रास्ता श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा पड़ा हुआ है। श्रद्धालु इस मौके पर मोक्षदायिनी गंगा और ज्ञान की देवी सरस्वती से अपनी मनोकामनाये मांग रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post