रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरकामऊ में बसंत पंचमी उत्सव बड़ी उमंग व हर्सोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार सिरौलीगौसपुर प्रवीण कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा द्वारा माता सरस्वती व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण से हुआ। बच्चों
ने गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शिक्षकों में परमानंद मिश्र, राजेश शुक्ला व रश्मि शुक्ला तथा नवीन मिश्र ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।तहसीलदार सिरौलीगौसपुर प्रवीण कुमार ने बच्चों को मेहनत से पढ़कर कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संचालक अध्यापक बृजेश शुक्ला ने बताया कि संसार में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां एक वर्ष में छः ऋतुए बसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमन्त, शिशिर हैं।बसंत पंचमी को सभी शिक्षक, शिक्षार्थी, संगीतकार, गीतकार अपने ढंग से मनाते हैं। कार्यक्रम में बच्चों को स्वेटर भी वितरित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विपिन, ममता, ज्ञानमती, रामकृपाल भी उपस्थित रहे ।

