सीडीओ ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षणq


कवरेज इंडिया के लिए शिवदत्त नारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट।
बहरिया : इलाहाबाद।विकास खंड बहरिया के कमलानगर स्थित कस्तूरबा गाॅधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में करोड़ो रूपये की लागत से बन रहें छात्रावास की प्रथम किस्त की आवंटन के बाद कराए  जा रहे  कार्य की जाॅच करनें शुक्रवार को सीडीओ पहुच गए। इससे विद्यालय परिसर में हड़कंप मचा रहा।

उक्त विद्यालय का निरीक्षण करने मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाॅल एन और जिला विद्यालय निरक्षक आर0 एन0 विश्वकर्मा शुक्रवार की सुबह करीब 11बजे पहुचें। करीब तीस मिनट तक पूरी बील्डिगं की चारो तरफ घूम कर निरीक्षण किया और काम में लगाये जा रहे ईट बालू सीमेंट सरिया आदि समान को भी देखा और काम कर रहे मजदूरों से भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा माकान निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्माण के बाद दूसरी किस्त को भी जल्द ही भेज दिया जायेगा। इसके बाद बलिका परिसर में रह रही बालिकों सें भी मिलें और उनकों मिलनें वालें रजाई गद्दा खाना आदि के बारे में भी पूछा और बगल में ही बन रहे माॅडल स्कूल में भी गये और डीआईओएस आर0 एन0 विश्वकर्मा से जल्द से जल्द  माॅडल स्कूल को शुरू करने के निर्देश दिये  पूछे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कार्य सही तरीके से किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post