सुधीर गुप्ता।कवरेज इंडिया न्यूज़ शाहजहाँपुर।
जलालाबाद शाहजहाँपुर रामलीला मैदान में आज बजरंग दल की "राष्ट्र द्योतक छात्र समागम" नामक विशाल सभा का आयोजन परशुरामपुरी के बजरंगी कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया।
विशाल सभा को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अनुज कुमार सिंह एड्वोकेट ने कहा ही युवा को भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु स्वयम द्योतक बनना होगा व् भरकम प्रयास करना होगा।1 जनवरी का नया साल जो की हमारा नही बल्कि उन अंग्रेजो का है जिन्होंने हमारे देश को गुलाम बनाकर भारतीयों पर अत्याचार किये ,अतः हमें अंग्रेजो के किसी भी उत्सव को मनाकर के अपने क्रांतिकारियों का अपमान नही करना चाहिए। विहिप के सह जिला मंत्री ने भी समस्त छात्रों से भारतीय संस्कृति को बचाने हेतु प्रयासरत होने का निवेदन किया।जिला संयोजक मुनिराज सिंह ने कहा कि वीरांगना रानी पद्मावती जैसी महान नारियों की बदौलत ही
आज भारत का अस्तित्व है, पद्मावती जैसी महान नारियां ही समस्त मातृ शक्ति की आदर्श हैं।
प्रखंड सत्संग प्रमुख अर्पित गुप्ता ने सन्गठन की पद्धति के अनुसार आचार पद्धति कराई ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए अर्पित गुप्ता ने कहा कि यह भारत देश संतो का है किसी सांता क्लॉज का नहीं ,हम विदेशियो के किसी भी उत्सव को नहीं मनाएंगे और वैलेंटाइन डे,क्रिसमस डे, रोज डे आदि नाम की विदेशी स्कीमो में अपने भारत देश के युवाओं को गुमराह नहीं होने देंगे।हम विदेशी सभ्यता का सदैव विरोध व वहिष्कार करते रहेंगे।
इस सभा में जलालाबाद के समस्त विद्यालयों के इंटरमीडिएट तक के लगभग 700 छात्र सम्मिलित हुए।
इस मौके पर प्रखण्ड परशुरामपुरी के साथ साथ मदनापुर ,कलांन ,मिर्जापुर व् तिलहर प्रखंड के बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

