सराय जीतराय में तीन माह से नहीं आ रहा सफाईकर्मी, पसरी गंदगी


कवरेज इंडिया के लिए शिवदत्त नारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट।
बहरिया : इलाहाबाद। केंद्र व प्रदेश सरकार के प्राथमिकता में शामिल स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को विकास खंड बहरिया में तैनात सफाईकर्मी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। जी हाँ ऐसा ही कुछ नजारा विकास खंड के सराय जीतराय में देखने को मिला है। जहाँ पर पिछले तीन महीने से सफाईकर्मी गांव नहीं आ रहा है। जिसके चलते गांव के चारों तरफ गंदगी का अंबार लग गया है।

उक्त ग्रामसभा में शासन द्वारा गांव की सफाई के लिए सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई है। किंतु उक्त ग्रामसभा में तैनात सफाईकर्मी पिछले तीन महीने से गांव नहीं आ रहा है। जिससे गांव में बने खड़ंजा मार्ग कूड़े से पट गये है। इसके साथ ही जल निकासी के लिए बनाई गई नाली पूरी तरह चोक हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि सफाईकर्मी पिछले तीन महीने से नहीं आ रहा है। जिससे गांव की सफाई नहीं हो पा रही है। गांव की सफाई नहीं होने के चलते सफाईकर्मी के पेरोल को रोक दिया हूँ। इसके साथ ही इस बावत सहायक विकास अधिकारी पंचायत बहरिया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत किया गया है। वहीं गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सबीना खान तथा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दिनेश कश्यप ने भी बताई कि सफाईकर्मी पिछले तीन महीने से नहीं आ रहा है। दूसरी ओर सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरिश्चंद्र मिश्र का कहना है कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर गांव में तैनात सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूसरे सफाईकर्मी को तैनात करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post